About Deepawali

दीपावली निर्ण सम्वत - 2081- 01/11/2024 दीपावली कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रदोष व्यापनी अमावस्या को मनाई जाती हैI

इस वर्ष 2081 में कार्तिक कृष्ण अमावस्या 31/10/2024 गुरुवार को दिन में 3:54 बजे से प्रारम्भ हो कर अगले दिन 01/11/2024 शुक्रवार को शाम: 6:17 बजे को समाप्त हो जाएगी इस स्थिति में अमावस्या तिथि दो दिन प्रदोष काल [सूर्यास्त के बाद 148 मिनट का समय] में व्याप्त हैI

धर्म शास्त्र का निर्देश है कि यदि दो दिन अमावस्या प्रदोष व्यापनी हो तो दूसरे दिन वाली अमावस्या में ही दीपावली का पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत हैंI

इस तर्क के पीछे पितृ कार्य भी पितृ देव पूजन करने के बाद ही लक्ष्मी पूजन करना उचित है पितृ देव पूजन से तातपर्य है कि -

प्रातः काल में अभ्यंग स्नान देव पूजन दोपहर में पितरो का पूजन या पावर्न कर्म करने के बाद ही दीपावली पूजन किया जाये

यह सभी कार्य यदि पूर्व में दीपावली मनाई गई तो कर्म के विपरीत होगा ऐसा शास्त्र का निर्देश है अपितु यह शास्त्रोत नहीं होगा

अतः दूसरे दिन के पर्व में ही दीपावली शास्त्र सम्मत रूप से उचित है

अलर्क ज्योतिष वास्तु कर्म कांड रिसर्च केंद्र

ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित चंद्रभूषण व्यास

94250 52943 , 98260 94050

Tags:   #About Deepawali

WhatsApp Us
Get Direction