Rules of haircut according to scriptures


Rules of haircut according to scriptures

शास्त्र अनुसार बाल कटवाने के नियम.....🙏

बाल कटवाने का क्रम : - पहले दाढी दाहिनी ओर से पुरी बनवा ले, फिर मुंछ को और उसके बाद बगल के बाल तत्पश्चात सिर के बाल कटवाने चाहिए। नाखुन सबसे आखिर मे काटना चाहिए , यही विधान है।

#प्रमाण :- श्मश्रूण्यग्रे वापयतेSथोपकक्षावथ केशानथ लोमान्यथ नखानि ( गृह्यसूत्र )

किस दिन बाल व क्षौर कर्म न करे :- एकादशी, चतुर्दशी, अमावस्या, पुर्णिमा, संक्रांति, व्यतिपात, विष्टि ( भद्रा ) , व्रत के दिन, श्राद्ध के दिन, मंगलवार व शनिवार के दिन क्षौर कर्म नही करवाना चाहिए।

क्यो न करवाए :- रविवार को क्षौरकर्म करवाने से एक मास की, शनिवार को सात मास की, मंगलवार को आठ मास की आयु उस उस दिन के देवता क्षीण कर देते है।

किस दिन क्षौरकर्म करवाए और क्यो :- बुधवार को क्षौरकर्म करवाने से पांच मास की, सोमवार को सात मास की, गुरुवार को दस मास की और शुक्रवार को ग्यारह मास की आयु उस उस दिन के देवता बढा देते है।

विशेष :- संतान की इच्छा रखने वाले व एक पुत्र वाले को सोमवार तथा विद्या एवं लक्ष्मी चाहने वाले को गुरुवार को क्षौरकर्म नही करवाना चाहिए

#प्रमाण :- ( वाराही संहिता )

भानुर्मासं क्षपयति तथा सप्त मार्तण्डसूनु-
र्भौमश्चाष्टौ वितरति शुभान् बोधनः पञ्चमासान्।
सप्तैवेन्दुर्दश सुरगुरुः शुक्र एकादशेति
प्राहुर्गर्गप्रभृतिमुनयः क्षौरकार्येषु नूनम् ।।

साभार :- नित्य कर्म पुजा प्रकाश ( गीता प्रेस गौरखपुर )

Tags:   #Rules of haircut according to scriptures

WhatsApp Us
Get Direction